आईएसआईएस से प्रभावित 3 संदिग्ध गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों आईएसआईएस माड्यूल से प्रभावित हैं। ये सभी एनसीआर-उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली के वजीराबाद इलाके से सभी संदिग्धों को सुबह 7 बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 9 एमएए के तीन पिस्तौल भी बरामद हुए।


तमिलनाडु निवासी इन संदिग्धों की पहचान ख्वाजा मोइनुद्दीन (52), अब्दुल समद (28) और सैय्यद अली नवाज (32) के रूप में हुई। पुलिस ने यह कार्रवाई खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर की। तीनों को सोशल मीडिाय के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमला करने का निर्देश मिला था।


गिरफ्तार संदिग्धों का आपराधिक इतिहास


गिरफ्तार संदिग्ध पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं। ख्वाजा मोइनुद्दीन और सैयद नवाज 2014 में तमिलनाडु के स्थानीय संगठन हिंदू मक्कल कच्चि के नेता सुरेश कुमार की हत्या में आरोपी हैं। इस हत्याकांड में पुलिस को 6 लोगों की तलाश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन आरोपी विदेश में हैं। वे वहीं से देश में हमले की साजिश रच रहे हैं।


तमिलनाडु में जिहादी मॉड्यूल का भंडाफोड़


इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु पुलिस की क्यू ब्रांच ने एक ‘जिहादी' मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 3 आरोपियों को बेंगलुरु से और 5 को तमिलनाडु से हिरासत में लिया गया था। ये देशभर में हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से भी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए थे।